आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल के साथ ही खत्म हो गया था। न्यूजीलैंड ने बारिश की वजह से दो दिन तक चले इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 18 रनों से हराया था। इस तरह भारत का लॉर्डस में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का सपना भी टूट गया। वर्ल्ड कप में भले ही भारत ना जीत पाया हो, लेकिन टीम इंडिया के उप्कप्तान रोहित शर्मा ने ‘गोल्डन बैट’ अपने नाम कर लिया है।
भारतीय उपकप्तान ने 9 मैचों में 648 रन बनाए। जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो और जेसन रॉय उनके पीछे चल रहे थे। केन विलियमसन भी रोहित शर्मा को पीछे नहीं छोड़ पाए। रविवार को लॉर्डस में हुए फाइनल में कीवी कप्तान ने 53 गेंदों पर 30 रन बनाए और 578 रनों के साथ टूर्नामेंट की समाप्ति की।
तीन अन्य बल्लेबाजों के पास मौका था कि वे रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकें। जो रूट ने 30 गेंदों पर 7, जेसन रॉय ने 20 गेंदों पर 17 और जॉनी बेयरेस्टो ने 55 गेंदों पर 36 रन बनाए। जो रूट और केन विलियमसन को क्रमश 99 और 100र न की जरूरत थी, तब वे रोहित शर्मा को पीछे छोड़ पाते।
ऑस्ट्रेलियन ओपनर डेविड वॉर्नर 647, बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन 606 रन बनाकर क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। इसके बाद विलियमसन, जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो और एरोन फिंच 507 का नाम आता है।
पाकिस्तान के बाबर आजम ने 474 रन और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 442 रन बनाए। लेकिन किसी एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी सचिन तेंदुलकर (673) के नाम है, जो उन्होंने 2003 में बनाया था। इसके बाद मैथ्यू हेडन का नंबर आता है। उन्होंने 2007 में 659 रन बनाए थे।
मिशेल स्टार्क ने जीती ‘गोल्डन बॉल’
ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क ने 27 विकेट लेकर ‘गोल्डन बॉल’ का अवार्ड जीता। उन्होंने केवल 10 मैचों में दो बार 4-4 और दो बार 5-5 विकेट भी लिए। उनके बाद इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर (20), बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान (20), न्यूजीलैंड के लाकी फर्ग्यूसन (19), भारत के जसप्रीत बुमराह (18), इंग्लैंड के मार्क वुड (18), न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (17), पाकिस्तानी के मोहम्मद आमिर (17), शाहीन आफरीदी (16) और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स (16) का नंबर आता है।