ओडगी (लव दुबे)- छ:ग शासन के निर्देशानुसार गुरू तुझे सलाम अंतर्गत विख स्तरीय कार्यक्रम ओडगी मे संपन्न हुआ। विख शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश साय के मार्गदर्शन मे समस्त संकुलो के शिक्षको व संकुल समन्वयको की उपस्थिति मे वेबेक्स मिटिंग एप्प से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम संपन्न कराया गया, जिसमे सभी शिक्षको द्वारा अपने जीवन के किसी अहा क्षण पर बोला गया , कार्यक्रम मे विख स्तरीय अधिकारियो के साथ सभी संकुल समन्वयको का सक्रीय योगदान रहा।

इस कार्यक्रम के बाद शालाभवन का रंगरोगन, साफ सफाई, व पढई तुहंर दुआर योजना अंतर्गत ऑनलाइन कक्षा संचालन का समीक्षा किया गया व पालको से संपर्क कर वेबेक्स एप्प के माध्यम से बच्चो की पढाई सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया, जिससे स्कूल बंद रहने के बावजूद बच्चो का अध्यापन जारी रखा जा सके।

साथ ही शिक्षको द्वारा ग्रामीण वनांचल क्षेत्र मे नेटवर्क, मोबाईल की उपलब्धता जैसे समस्याओ पर चर्चा किया गया , जिसपर दीक्षा एप्प , ऑफ लाइन आइडियो विडियो के उपयोग हेतु अभिभावक व स्थानीय जनप्रतिनिधियो संपर्क कर उपयोग की जानकारी प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

उक्ताशय की जानकारी पढई तुहर दुआर ब्लाॅक मिडिया प्रभारी कुंजलाल यादव जन शिक्षक ओडगी द्वारा प्रदान की गई।

Categorized in: