विधायक ने पटवारी, आरआई व तहसीलदार को क्षति का आंकलन कर जल्द मुआवजा प्रकरण बनाए जाने का दिया निर्देश

मनेन्द़गढ़! विधानसभा क्षेत्र मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम पारा डोल, बंजी, बुंदेली, नारायणपुर , छिप छिपी व भौता में भारी ओलावृष्टि से ग्रामीणों के घरों हुआ सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है जिस का जायजा लेने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बंजी बुंदेली पारा डोल नारायणपुर छिप छिपी व भौता में पटवारी, आरआई व नायब तहसीलदार के साथ पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात कर ओलावृष्टि से हुई क्षति का, जायजा लिया तथा साथ में गए पटवारी आर आई तहसीलदार को क्षति का आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा प्रकरण बनाए जाने का निर्देश दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा कोई ग्रामीण नहीं बचना चाहिए जिसका घर व सब्जी की फसल नुकसान हुई हो और उसको मुआवजा की राशि ना मिले सभी को सामान्य रूप से क्षति का आकलन कर मुआवजा प्रकरण बनाया जाए ! विधायक डॉ विनय जायसवाल ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि ओलावृष्टि से हुई क्षति, का मुआवजा राशि जल्द से जल्द दिलाई जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शासन द्वारा क्षति का आकलन कर जो मुआवजा राशि दी जाएगी वह तो दी ही जाएगी उसके साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर उनके द्वारा अलग से भी कुछ सहायता राशि ग्रामीणों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा ! विधायक के दौरा के दौरान ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखें छिप छिपी में, हैंड पंप खराब होने की बात बताई ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की कि पीएचई के मिस्त्री हैंड पंप को नहीं बनाते हैं उनके द्वारा कहा जाता है कि जब विधायक बोलेंगे तभी हैंडपंप बनाया जाएगा ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने पीएचई के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल हैंडपंप सुधार का निर्देश दिया ! ग्राम पंचायत बता में ग्रामीणों ने सड़क व बिजली की मांग की तथा मनरेगा के तहत रोजगार दिलाए जाने की मांग की ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का विधायक ने भरोसा दिलाया है तथा संबंधित अधिकारियों से तत्काल फोन में चर्चा कर मनरेगा के काम शुरू कराए जाने का निर्देश दिया है ! ग्रामीण क्षेत्र में दौरा के दौरान विधायक डॉ विनय जायसवाल के साथ नगर पालिका परिषद नंदगढ़ के उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, अनिल प्रजापति पार्षद, शुद्धूलाल वर्मा, राजेश सिंह, सुमित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

Categorized in: