रायपुर – नगर निगम रायपुर के जोन 1 के भनपुरी एवं जोन 10 के अमलीडीह गोधन न्याय योजना के तहत गोबर क्रय केन्द्रों में आज से नगरीय प्रषासन एवं विकास सचिव डाॅ. अलरमेलमंगई डी एवं रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार के आदेषानुसार मषीन की सहायता से केन्द्र में प्राप्त होने वाले गोबर से पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु गोबर के दीए एवं गमले बनाने का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है।
आयुक्त ने निरंतरता से केन्द्र में प्राप्त गोबर से मषीन के माध्यम से गोबर के दीए एवं गमले केन्द्र में बडी मात्रा में व्यवस्थित रूप से बनवाना सुनिष्चित करने के निर्देष संबंधित जोन कमिष्नरों एवं केन्द्र प्रभारियों को दिये है। गोबर से निर्मित दीयो को शास्त्रों की मान्यता के अनुसार शुभ माना जाता है। वहीं गमले गोबर से निर्मित होने पर उसकी मान्यता बढ जाती है। इससे राज्य शासन की लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप राजधानी में गो संरक्षण का कार्य हो सकेगा वहीं समाज हित में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण का कार्य व्यवस्थित रूप से संचालित हो सकेगा। आयुक्त ने केन्द्रों में नियमित रूप से बडी मात्रा में प्राप्त गोबर की सहायता से गोबर के कंडे बनाने एवं गोबर खाद कम्पोस्ट पीट की सहायता से प्रक्रिया करके बनाना व्यवस्थित रूप से सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। इस पूरी प्रक्रिया को आॅनलाईन करने के भी निर्देष राज्य शासन की मंषा के अनुरूप दिये गये है। आयुक्त ने व्यवस्थित संचालन का कार्य सतत माॅनिटरिंग के माध्यम से करने निर्देषित किया है। गोधन न्याय योजना से संबंधित आवष्यक जानकारियों के पोस्टर गोबर क्रय केन्द्र में लगाने की कार्यवाही तत्काल सुनिष्चित करने निर्देषित किया है।

Categorized in: