बुन्देली चौकी प्रभारी विकास शर्मा ने एक नया प्रयोग किया ,ग्राम बुन्देली पंचायत के किराना व्यवसायी और महुआ बेचने वालों की चौकी बुन्देली में मीटिंग रखा और उन्हें समझाते हुए कहा कि .. जिस प्रकार किसी कि हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया पिस्टल को देने वाला भी उतना दोषी है उसी प्रकार यह जानते हुए की महुआ ख़रीदने वाला इसका इस्तेमाल अवैध महुआ शराब बनाने के लिए करने वाला वाला है उसे महुआ उपलब्ध करने वाला भी उतना दोषी है ,उस समय सभी अवाक रह गए जब विकास शर्मा ने सभी को एक एक रजिस्टर देते हुए कहा कि मैं ये रजिस्टर आपको सप्रेम भेंट कर रहा हूँ बस इसका उपयोग महुआ का स्टॉक कितना है कौन महुआ किस काम ले लिए ले जा रहा है उसकी जानकारी इसमें रखनी है साथ ही महुआ ले जाने वाले के हस्ताक्षर भी करना है ,यदि कोई अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ाता है,तो मैं उस व्यक्ति से पूछुंगा की उसने महुआ कहाँ से खरीदा
है ,और उसे भी आबकारी अधिनियम में बराबर का दोषी मानते हुए कार्यवाही करूँगा ,चौकी प्रभारी की इस बात को सुन कर सभी ने कहा की महुआ नहीं बेचेंगे और वे इसके लिए स्व स्फुर्त तैयार हुए हैं

Categorized in: