Google Play Store से 34 ऐप हटाए गए हैं। आशंका है कि इन ऐप की मदद से बैंक संबंधी धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा था। Google के मुताबिक, ये ऐप जोकर मैलवेयर से संक्रमित हैं। जोकर मैलवेयर बैंकों में सेंधमारी करने के लिए बदनाम है। जो भी ऐप जोकर मैलवेयर संक्रमित हो जाते हैं, उस मोबाइल का एक्सेस हैकर्स के हाथ लग जाता है। इसके बाद OTP या SMS की मदद से नेट बैंकिंग या पैमेंट ऐप ऑपरेट कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है। Google का कहना है कि वह पिछले करीब 2 माह से इन ऐप्स पर नजर रख रहा था और अब जोकर मैलवेयर की पुष्टि होने के बाद उन्हें Google Play Store से हटाया जा रहा है। इन ऐप पर बैन लगाने की कार्रवाई जुलाई से शुरू हो गई थी, जो सितंबर तक चली। इसी कार्रवाई के बारे में गूगल ने अब आधिकारिक जानकारी दी है। अब यूजर्स से कहा जा रहा है कि वे अपने मोबाइल से भी इन ऐप्स को डिलीट या अनइंस्टाल कर दें। साथ ही यूजर्स के कहा गया है कि वे विश्वसनीय कंपनियों द्वारा बनाए गए ऐप्स ही अपने मोबाइल में इंस्टाल करें।

Google के मुताबिक, कैलिफोर्निया की साइबर सिक्योरिटी फर्म स्केलर ने जोकर मैलवेयर का पता लगाया है। इसके अलावा गूगल की एक टीम भी लगातार इस दिशा में काम कर रही है। गूगल के मुताबिक, 2017 से अब तक उसने 17000 से अधिक ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

Categorized in: