अम्बिकापुर । सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई तथा उनके प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, महापौर मंजूषा भगत, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर विलास भोसकर, डीएफओ अभिषेक जोगावत, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद महाराज ने बैठक में कहा कि गरीबों एवं जरूरतमंदों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं का लाभ समय पर पात्र हितग्राहियों तक पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

मनरेगा अंतर्गत रोजगार एवं श्रम पंजीयन की जानकारी लेते हुए सांसद ने कहा कि जिले के सभी पात्र श्रमिकों का अनिवार्य रूप से पंजीयन किया जाए तथा श्रम योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि समूहों को आजीविका आधारित कार्यों से जोड़ा जाए, ताकि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।

सांसद महाराज ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीवीटीजी परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने के इस महत्वपूर्ण अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गारंटी अवधि की सड़कों की रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र मेंटेनेंस कराया जाए। साथ ही, उन्होंने शहर की राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सड़कों की टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है, उनकी नियमित मॉनिटरिंग करें और आवश्यकतानुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।

सांसद महाराज ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र पहाड़ी कोरवा परिवारों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए तथा उन्हें अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को इसका लाभ समय पर मिलना चाहिए। विशेष रूप से पीवीटीजी आवासों का निर्माण प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में सांसद ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के लिए प्रशिक्षित करने में यह संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें।

सांसद चिंतामणि महाराज ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए और उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का लक्ष्य केवल निर्माण नहीं, बल्कि जन-जीवन में वास्तविक सुधार होना चाहिए।

सांसद ने मोबाइल कनेक्टिविटी पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क पहुंच सुनिश्चित करने के बीएसएनएल को निर्देशित किया साथ ही जहां टावर नहीं हैं, सर्वे कर अवगत कराने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने पीएचई विभाग को जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा करते हैं दुरस्थ गांव में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सांसद ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं बेहतर करने के निर्देश दिए, तथा डॉक्टर्स की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा जिससे आकस्मिक दुर्घटना के शिकार लोगों को प्राथमिक उपचार मिल जाए।

बैठक में उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग द्वारा कुशल और अकुशल श्रमिकों को श्रेणी तैयार कर पंजीयन कराया जाए साथ मनरेगा अंतर्गत कार्यरत मजदूर की शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया जाए

कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि के दिए गए निर्देशों एवं सुझाव को अमल करते हुए समय-सीमा में शासन की महत्वाकांक्षी योजानाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करें ।

सांसद चिंतामणि महराज की पहल पर दिशा समिति की बैठक छत्तीसगढ़ी एवं सरगुजिहा बोली में आयोजित की गई,इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर छत्तीसगढ़ी एवं सरगुजिहा में चर्चा कर शासन की योजनाओं का समय सीमा में बेहतर क्रियान्वयन करने दिशा निर्देश दिए गए।

 

Categorized in: