जिला बदर का आरोपी घर में ले रहा था चैन की नींद, पुलिस ने किया गिरफ्तारसंज्ञेय अपराध घटित करने की संभावना पर इस्तगासा कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश
अंबिकापुर। थाना मणिपुर पुलिस टीम ने जिला बदर हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो बिना वैध अनुमति प्राप्त किए सरगुजा के प्रतिबंधित सीमा में प्रवेश किया था। आरोपी को जिला दंडाधिकारी सरगुजा द्वारा 01 वर्ष के लिए सरगुजा जिला सहित अन्य आस-पास के 05 जिलों से जिला बदर किया गया है। आरोपी के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक इन्दर सोनवानी पिता राम प्रसाद सोनवानी 44 वर्ष मणिपुर थाना क्षेत्र के सांडबारका रहने वाला है। इसे कार्यालय कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी सरगुजा के आदेश दिनांक 20.02.2025 के तहतजिला सरगुजा एवं अन्य सीमावर्ती जिलों से 01 वर्ष की कालअवधि के लिए आदेश पारित कर जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। 12 सितम्बर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निगरानी बदमाश और जिला बदर व्यक्ति इंदर सोनवानी अपने घर सांडबार हरिजन पारा में है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो वह आदेश की अवहेलना करते हुए अपने घर में मिला। जिला बदर बदमाश इंदर सोनवानी जिला दण्डाधिकारी सरगुजा के आदेश की अवहेलना करते हुए सरगुजा जिले में आकर जनता के बीच स्वयं को प्रभावशील बनाने के लिए घर पहुंच गया था। इसके द्वारा संज्ञेय अपराध घटित करने की संभावना पर थाना मणिपुर में धारा 170, 126, 135(3) बी.एन.एस.एस. कायम किया गया और उसे गिरफ्तार करके प्रतिबंधित करने हेतु इस्तगासा कार्यपालिक दंडाधिकारी अंबिकापुर के समक्ष पेश किया गया है। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, उमाशंकर साहू, अनिल सिंह, पवन यादव सक्रिय रहे।

Categorized in: