एमसीबी पुलिस अधीक्षक ने मामले का किया खुलासा

मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) । एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में कुछ असामाजिक तत्वों ने चाकूबाजी की एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर शहर में सनसनी फैला दी थी । चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। चाकूबाजी की घटना को गंभीरता से लेते हुए मनेंद्रगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 9 आरोपियों को गिरफतार कर लिया जिसमें 2 अपचारी बालक शामिल हैं। पुलिस ने अपराधियो में दहशत पैदा करने के लिए शहर में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का जुलूस निकाला है। मिली जानकारी के अनुसार 5 सितम्बर की रात मनेंद्रगढ़ शहर के स्टेशन रोड पर हुई चाकूबाजी की घटना ने सनसनी फैला दी थी। मामूली विवाद में धारदार चाकू से हमला कर करण राठौड़ नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद शहर में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था । चाकूबाजी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह खुद मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा आरोपियों को हर हाल में पकड़ने का आदेश दिया गया। उनके द्वारा तत्काल पुलिस की तीन विशेष टीमें बनाई गईं। पुलिस टीम तत्परता दिखाई और
लगातार दबिश, तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने 10 में से 9 आरोपियों को धर दबोचा। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। जबकि एक आरोपी अक्कू उर्फ अकरम अब भी फरार है। चाकूबाजी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में ऋतिक मिश्रा पिता स्व. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा (25), निवासी वार्ड 7 स्टेशन रोड, मनेंद्रगढ़, रौनील मिश्रा उर्फ कुक्कू पिता स्व. राजेंद्र प्रसाद मिश्रा (25), निवासी वार्ड 7 स्टेशन रोड, मनेंद्रगढ़, भावेश पाटील पिता धनंजय पांडुरंग पाटील (26), निवासी जलगांव जिला जलगांव, महाराष्ट्र, रशीद खान पिता स्व. हमायु खान (27), निवासी वार्ड 9 पेंड्रा दफाई, मनेंद्रगढ़,
अमन केवट उर्फ बुटई पिता राकेश केवट (26), निवासी वार्ड 11 बस स्टैंड, मनेंद्रगढ़, सचिन जैन पिता स्व. जय कुमार जैन (42), निवासी वार्ड 9 पेंड्रा दफाई, मनेंद्रगढ़, प्रभात सौंधिया पिता गंगा प्रसाद सौंधिया (25), निवासी वार्ड 7 स्टेशन रोड, मनेंद्रगढ़ शामिल हैं। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का शहर में पैदल मार्च निकाला। सड़क पर सिर झुकाए चलते आरोपी और कानों में गूंजता नारा – “अपराध करना पाप है।” शहरवासियों ने इसे देख राहत की सांस ली और पुलिस की कार्यवाही की सराहना की। पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसपी चंद्र मोहन सिंह ने कहा कि हत्या जैसे जघन्य अपराधों में शामिल किसी भी अपराधी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि अपराधियों पर समय रहते कड़ा शिकंजा कसा जा सके। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक दीपेश सैनी, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, सउनि राकेश शर्मा, किशन चौहान, प्र.आर. संतोष सिंह, रवि शर्मा, नीरज पढ़ियार, सुनील रजक समेत कई जवानों की बड़ी भूमिका रही। वहीं साइबर सेल से प्र.आर. पुष्कल सिन्हा, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र यादव और राकेश तिवारी ने अहम योगदान दिया।

Categorized in: