अतिक्रमण पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों व काबीजो के बीच हुई जमकर मारपीट
ग्राम जुर में 97 एकड़ भूमि का मामला
ग्रामीणों का आरोप- शिकायत के बाद भी प्रशासन ने नही की कार्रवाई
सूरजपुर। शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने का नतीजा सोमवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। इस संघर्ष में दो लोगो चोटिल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए यहां जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं संघर्ष की सूचना पर हरकत में आये जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस बल भेजा गया जिससे स्थिति नियंत्रित की जा सके। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों को भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। बताया गया है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव किया है। यह मामला मंगलवार को जिले के ग्राम पंचायत जूर में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में करीब 97 एकड शासकीय भूमि स्थित है। उक्त भूमि पर गांव के ही पन्ने लाल साहू एवं उसके परिवार विगत चालीस वर्षों से अपना अधिकार जमा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप यह है कि पन्ने लाल साहू एवं उसके परिवार के द्वारा गैर कानूनी तरीके से दस्तावेज बनवाकर अवैध तरीके से उक्त भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जहां उनके द्वारा खेती की जा रही है। उक्त भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण
उक्त भूमि पर लगाए गए धान की फसल को काटने लगे। ग्राम जूर के ग्रामीणों का आरोप है कि
वे कई बार भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला मुख्यालय सूरजपुर में कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से अतिक्रमण की शिकायत करते हुए उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग कर चुके है। परंतु कई बार शिकायत पत्र देने के बावजूद भी प्रशासन इस मामले में कार्रवाई पर गम्भीर नहीं हुआ। जिसके कारण आह तक कोई भी कार्रवाई नहीं कि गई। कार्रवाई के आभाव में ही अतिक्रमण की भूमि पर स्वामित्व का दावा करने वाले परिवार व ग्रामीणों के बीच खूनी झड़प की स्थिति निर्मित हुई हैं। इस खूनी संघर्ष में सुरेश साहू पिता अर्जुन साहू, सुरेंद्र साहू पिता स्व. महावीर साहू 30 वर्ष को चोटे आई है। जिन्हें उपचारर्थ सूरजपुर जिला चिकित्सालय दाखिल कराया गया है।

Categorized in: