अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आज भव्य शुभारंभ अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल मैदान में हुआ। चार दिवसीय यह खेल महाकुंभ 28 से 31 अक्टूबर तक आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न संभागों से दुर्ग, रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और मेजबान सरगुजा की टीमें भाग ले रही हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन, राजगीत, स्वागत गीत, ध्वजारोहण, गुब्बारा उड्डयन, आतिशबाजी एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद मार्च पास्ट का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व फील्ड मार्शल शोभित दास गुप्ता ने किया। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमें अनुशासन और एकता की सीख देते हैं। खेल भावना से खेला गया हर खेल सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। छत्तीसगढ़ में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें सही दिशा और अवसर देने की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि खेल सिर्फ जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि यह युवाओं को संघर्ष, संयम और समर्पण की भावना सिखाता है। आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतें, इसके लिए राज्य सरकार खेल सुविधाओं के विस्तार और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल भावना से सभी बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। जीत और हार से बढ़कर महत्वपूर्ण खेल भावना है।

महापौर मंजूषा भगत ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी पूरे प्रदेश से अंबिकापुर आए हैं, आपके ठहरने और सुविधा की पूरी व्यवस्था की गई है। आप खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करें।

इस अवसर पर संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार झा ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन और बास्केटबॉल सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 685 खिलाड़ी, 15 स्टेट ऑफिशियल्स, 65 कोच व मैनेजर, कुल मिलाकर 765 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। सभी प्रतिभागियों के लिए आवासीय व्यवस्था जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा की गई है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह,वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे, श्री कर्ता राम गुप्ता, श्री संजय अग्रवाल, श्री अम्बिकेश केशरी, श्री सतीश यादव, श्री विजय व्यापारी, श्री स्वरूप कांत थॉमस, श्री चन्दन शुक्ल, संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा श्री संजय गुप्ता, प्राचार्य श्री एल.जी. गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक श्री सर्वजीत पाठक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप राय, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री विकास सिंह, सहायक संचालक श्री रविशंकर तिवारी, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री सुनील तिवारी, श्री रविशंकर पांडेय, श्री सुनील सिंह, श्री करुणेश श्रीवास्तव, श्री दिनेश शर्मा, श्री संजीव कुमार सिंह, श्री प्राचार्य शैलेन्द्र सिंह सेंगर, श्री नवनीत त्रिपाठी, श्री आनंदधर दीवान, श्री राजेश प्रताप सिंह, श्री पवनीत गिल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सुनीता दास एवं संगीता तिवारी ने किया। अंत में सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और प्रतियोगिता की सफलता की कामना की।

Categorized in: