राजेन्द्र ठाकुर (राजू )बलरामपुर –बलरामपुर जिले में लगातार बकरी बकरा चोरी का मामला सामने आ रहा था जिसको लेकर बलरामपुर पुलिस लगातार प्रयास में जुटी हुई थी पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेस वार्ता में खुलासा कर बताया कि पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर पर कुल 7 प्रकरणों में फरार आरोपी की पतासाजी हेतु जिले में 3 टीम गठन कर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक रामाकांत साहू एवं साइबर टीम के साथ मिलकर आरोपियों की पतासाजी कि जा रही थी जिला सरगुजा जशपुर कोरिया के लिए टीम रवाना भी किया गया था और आखिरकार पुलिस को सफलता हासिल हुई थाना सीतापुर जिला सरगुजा सीतापुर बैकुंठपुर से आरोपियों के पास से 5 नग बकरा चोरी मे उपयोग वाहन आर्टिका क्रमांक CG 04 KT6666 हुंडई कार क्रमांक CG13 AN1131 घटना को अंजाम देने वाले सेलोटेप कट्टर बरामद किया गया है आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है फरार आरोपी चांद मोहम्मद गोल्डेन उर्फ अनीस खान एवं निक्कू उर्फ आसिफ का पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
बकरा-बकरी चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
ARTICLE TOP AD