बलरामपुर बलरामपुर के डुमरखी में आपसी विवाद के दौरान एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार डुमरखी निवासी प्रदीप पैकरा 60 वर्ष पिता स्व. गंगा प्रसाद पैकरा का किसी बात को लेकर अनिल यादव से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर प्रदीप पैकरा ने अनिल यादव पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसके सीने एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
घायल अनिल यादव को तत्काल जिला चिकित्सालय बलरामपुर ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी प्रदीप पैकरा को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में अपराध क्रमांक 147/2025 धारा 109 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना जारी है।

Categorized in: