गिरजा ठाकुर

अम्बिकापुर। कोतवाली थाना से संबद्ध मणिपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मेंड्राकला के एक युवक ने अपने मामा पर मां का अपहरण कर बंधक बनाने व बिचौलियों से धमकी दिलवाने की शिकायत के बाद भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। मां की रायपुर में मौत के बाद युवक अपनी मां का शव एंबुलेंस से लेकर अंबिकापुर आया और सीधे सरगुजा रेंज के आईजी कार्यालय पहुंच गया। आईजी कार्यालय के प्रवेश द्वार में शव रख स्वजनों ने आक्रोश व्यक्त किया और आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग की। मामले को आईजी अजय कुमार यादव ने संज्ञान में लिया और संबंधित थाना व सूरजपुर एसपी से इसकी जानकारी मांगी है।सरगुजा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों तक बेशकीमती जमीन पर नजर गड़ाए बिचौलिए की सक्रियता कई घटनाओं के सामने आने के बाद भी बनी हुई है। आए दिन ये बिचौलिए भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर छलपूर्वक जमीन हथियाने में लगे रहते हैं। जमीन हथियाने हर तिकड़म का उपयोग ये करते हैं आ रहे हैं, जिसमें ग्रामीणों की जान तक जा रही है। ऐसे ही एक मामले में महिला की जान चली गई, मृतका के बेटे ने मां के अपहरण व बाद में बेहोश अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराने के मामले में अपने मामा और जमीन के दलालों, बिचौलियों पर संदेह जताते हुए उन्हें मौत का जिम्मेदार ठहराया है। युवक का कहना है अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो मां की मौत नहीं होती।यह है मामला-गांधीनगर थाना क्षेत्र के मेंड्राखुर्द निवासी शत्रुनारायण पिता स्व.जगमोहन का आरोप है कि जमीन बिचौलियों द्वारा उसकी मां का अपहरण कर लिया गया था, इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। इलाज के बहाने करीब चार माह तक उसे मजीरा गांव में बलपूर्वक रखा गया। मृतिका के पुत्र शत्रुनारायण ने अपने मामा पर भी संगीन आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जब भी वह अपनी मां को लेने जाता तो उसका मामा भू-माफियाओं को बुलाकर उस पर दबाव बनाता, धमकी दिलवाता था। वे मां को उसके साथ आने नहीं देते थे। इसकी जानकारी वह गांधीनगर थाने, सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी में दिया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाद में पुलिस के माध्यम से पता चला कि उसकी मां जिला अस्पताल में भर्ती है, अस्पताल गया तो वहां मां बेहोश पड़ी थी, उसकी स्थिति काफी गंभीर थी। खराब स्थिति देखकर उसे इलाज के लिए 14 जुलाई 2022 को रायपुर ले गया, यहां 18 जुलाई को उसकी मौत हो गई।एंबुलेंस में लेकर पहुंचा शव-मृतका का पुत्र शत्रुनारायण, बुधवार की सुबह रायपुर से अपनी मां का शव एंबुलेंस से लेकर स्वजनों के साथ अंबिकापुर पहुंचा। मां की असमय मौत से क्षुब्ध पुत्र सीधे सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंचा और शव को एंबुलेंस से उतार मुख्य प्रवेश द्वार में शव रख पुलिस के द्वारा समय पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा स्वजनों के साथ विरोध जताया। मृतिका के पुत्र ने नामजद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व इनकी गिरफ्तारी की मांग की है। बयान-मामले में सरगुजा व सूरजपुर एसपी के साथ ही गांधीनगर थाना व पुलिस चौकी लटोरी से रिपोर्ट मांगी गई है। जो भी रिपोर्ट सामने आएगा, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।अजय कुमार यादवआईजी सरगुजा रेंज

Categorized in: