अंबिकापुर। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम चिरगा में युवती के साथ एक युवक के परिजनों द्वारा की गई मारपीट के पुराने मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मारपीट का कारण युवती के द्वारा एक युवक से बाचतीत करना बताया जा रहा है।
ग्राम चिरगा निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया है कि 18 अगस्त को ग्राम झूमरमहुआ निवासी अरमान सोनवानी की मां उर्मिला, दो बहनें और उसकी मौसी-मौसा शीला व सुनील रात लगभग 8 बजे उसके घर आए और अरमान से बात करने की बात कहते हुए गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। अरमान के मौसा सुनील ने उसके भाई के साथ भी मारपीट किया। इसके बाद अरमान सोनवानी उसके घर आया और जबरन अपने साथ चलने के लिए कहने लगा। जब वह कहीं भी जाने से इन्कार करते हुए उसके घर वालों द्वारा दोनों भाई-बहन के साथ मारपीट करने की जानकारी दी तो अरमान अपने परिवार वालों को समझाने की बात कहकर उसे जबरन अपने मोटरसायकल में बैठाकर अपने साथ घर न ले जाकर ग्राम दरिमा में रहने वाले अपने मामा के घर ले गया, और यहां आने के बाद उसका मोबाइल फोन ले लिया। यहां आने के बाद अरमान सोनवानी भी उसके साथ मारपीट किया। घर वालों से बात करने के लिए मोबाइल फोन मांगने पर नहीं दिया। दूसरे दिन अरमान उसे घर पहुंचाने की बात कहते हुए वाटर पार्क ले गया, यहां पर अरमान की मां, बहन पहले से आए हुए थे। यहां भी सभी गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे और अरमान से बात करने की बात कहते हुए जान से मारकर फेंकवा देने की धमकी देने लगे। इसके बाद युवती को दरिमा ले जाकर छोड़ दिए। इसकी जानकारी वह अपनी भाभी को फोन करके दी, और वे उसे दरिमा से घर ले गए। मामले में रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस अग्रिम जांच, कार्रवाई कर रही है।

Categorized in: