बलरामपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जिसमें पिस्टल से गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना का संबंध पुरानी रंजिश और जमीन विवाद बताया जा रहा है

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि
19 अक्टूबर को शाम करीब 5:30 बजे राकेश यादव, निवासी ग्राम परेवा, अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक काले रंग की बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को देखा जो गाड़ी बनाने का नाटक कर रहा था। जब वे घर पहुंचे, तो उनके भाई संजू यादव का फोन आया, जिसमें बताया गया कि वासुदेव यादव पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी है। वासुदेव यादव को दाहिने हाथ, कोहनी और सीने के पास गोली लगी थी। घटना स्थल पर पहुंच अस्पताल ले जाते समय घायल वासुदेव ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने उनका पीछा किया और गोली मारकर भाग गए।
थाना शंकरगढ़ में एफआईआर दर्ज कर तत्काल विवेचना शुरू की गई। पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग और पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विवेचना में यह सामने आया कि घटना के पीछे पुराना जमीन विवाद था और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

इन आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम

1. सुकेश यादव (22 वर्ष), निवासी ग्राम परेवा

2. संतोष पैकरा उर्फ बोखा (25 वर्ष), निवासी गिरजापुर

3. विश्वनाथ पैकरा (28 वर्ष), निवासी गिरजापुर

4. अश्विनी चौबे (28 वर्ष), निवासी सिचाई कालोनी, डाल्टेनगंज, झारखंड

जप्त किए गए सामग्री

एक नग पिस्टल,
चार खाली खोखे
एक मैग्जीन, दो जिंदा राउंड
एक एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल
एक हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल
एक मोबाइल फोन

पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 3(5), बी.एन.एस., 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है

Categorized in: