बिश्रामपुर के अमेरा खदान में हुई घटना, बदमाशों के हौसले बुलंद
अंबिकापुर। सूरजपुर जिला के विश्रामपुर एसईसीएल से संबद्ध अमेरा खदान में बनाए गए प्लाटून पोस्ट में सुरक्षा के लिए तैनात त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों पर खदान परिसर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने और पथराव के मामले में लखनपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पथराव में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के दो जवानों को गंभीर चोटें आई हैं, इनका अंबिकापुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
विधान नगर दुर्गापुर थाना नई टाउनशिप जिला आसनसोल दुर्गापुर आयुक्तालय पश्चिम बंगाल निवासी टीएसआर के कंपनी कमाण्डर मृणाल कांति भद्रा पिता स्व. मधुसुदन भद्रा 48 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि वे वर्तमान में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स बटालियन रायगढ़ में कंपनी कमाण्डर के पद पर पदस्थ है। त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की सी कंपनी का एक प्लाटून पोस्ट विश्रामपुर अंतर्गत अमेरा खदान में पदस्थ है। 18 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे अमेरा खदान में ड्यूटी दे रहे सी कंपनी के प्लाटून पोस्ट पर उपद्रवियों ने दो ऑन ड्यूटी जवानों से गाली-गलौज करते हुए इन्हें जान से मारने की धमकी दी और पथराव कर दिया, जिसमें इन्हें सिर एवं आंख के पास चोट आई है। घटना की सूचना रात करीब 9.30 बजे नायब सुबेदार जीवंत सरकार विश्रामपुर ने मोबाइल पर त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों ने कंपनी कमाण्डर मृणाल कांति भद्रा को दी। उन्होंने बताया कि घटना तिथि को रात में अमेरा खदान में टीएसआर कंपनी के कुल चार जवान हवलदार जीडी प्रहलाद देव वर्मा, नायक जीडी प्रांतोस मजुमदार, रायफल मैन द्वय जीडी बिरजीत कुमार दास व जाना संगमा तैनात थे। रात्रि करीब 9 बजे कुछ लोग कोयला चोरी करने की नियत से खदान परिसर में घुस गए और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर पत्थर से मारने लगे। जब उन्होंने पत्थरबाज बदमाशों को कोयला चोरी से करने से रोकने और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो वे भाग गए। पत्थर के वार से डयूटी में तैनात नायक जीडी प्रांतोस मजुमदार के सिर में, दाहिने आंख के पास तथा मुंह में व रायफल मेन जीडी बिरजीत कुमार दास के सिर में गहरा जख्म पहुंचा है। काफी खून निकलने के कारण इन्हें जीवन ज्योति अस्पताल अंबिकापुर ले भर्ती कराया गया है, यहां इनका इलाज चल रहा है। एक जवान बात कर पाने की स्थिति में नहीं है। घटना के समय सुरक्षा गार्ड दशरथ राजवाड़े, राम प्रकाश, राम बिलास यादव वहां पर मौजूद थे, इन्होंने हवलदार जीडी प्रहलाद देव वर्मा एवं रायफल मैन जीडी जाना संगमा के साथ बीच-बचाव किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने पत्थरबाज बदमाशों के विरूद्ध बीएनएस की 115(2), 296(3), 3(5), 303(2), 329(2), 351(3) व 62 के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

Categorized in: