अंबिकापुर। युवती से बात करने पर मोटरसायकल गैरेज में काम करने वाले युवक के सिर में हाथ में पहने हुए कड़ा से हमला कर दिया। पंकज तिर्की पिता विजय तिर्की 22 वर्ष निवासी गंझाडांड ने मणीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह अपने मामा उजित केरकेट्टा के घर चेउरपारा में रहकर ममेरा भाई अभिनाश के साथ उसके मोटरसायकल गैरेज में काम करता है। 25 अक्टूबर को वह सांडबार स्कूल के पास शादी समारोह में शामिल होने महुआपरिहा के घर अपने साथी अंजलेश व सुभग एक्का के साथ गया था। रात्रि करीबन 11.30 बजे राज तथा उसका साथी एक युवती से बात करने पर आपत्ति जताने लगे। जब वह दोस्त के हैसियत से युवती से बात करने की बात कहा तो वे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। इस दौरान राज का साथी अपने हाथ में पहने हुए कड़ा से सिर में वार किया, जिससे कटकर खून निकलने लगा। मारपीट होते दे,ा आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। रिपोर्ट पर मणीपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

Categorized in: