राजेन्द्र ठाकुर (राजू)
बलरामपुर बलरामपुर कोदौरा में वन विभाग की सतर्कता के चलते एक बड़ा अवैध लकड़ी परिवहन का मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर  रविवार की रात को गेम रेंजर कोदौरा, अजय कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उप निदेशक एलिफेंट रिजर्व सरगुजा और अधीक्षक सेमरसोत के निर्देशन में, वन विभाग की टीम ने सरगंवा और प्रतापपुर में रात को गश्त की।
रात लगभग 12:30 बजे सरगंवा जंगल P-36 में एक संदिग्ध पिकअप वाहन (नंबर CG.13.AC.2453) देखा गया। टीम ने तुरंत ग्रामीणों की मदद से वाहन तलाशी ली। वाहन में साल प्रजाति के 07 नग लकड़ी के लट्ठे लदे हुए पाए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹60,000 बताई जा रही है।
वन विभाग की टीम के आते ही अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि, टीम अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और वाहन जब्त कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल देने की अपील की है, ताकि इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।

Categorized in: