राजेन्द्र ठाकुर( राजू )बलरामपुर बलरामपुर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में मिशन 90 की शुरुआत बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा की गई है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने शुभारंभ के पश्चात कलेक्टर ने सभी बच्चों से बड़ी आत्मीयता के साथ बातचीत की और बच्चों को मिशन 90 के बारे में विस्तार से समझाया। बलरामपुर कलेक्टर श्री कुमार ने बच्चों को बताया कि मिशन 90 का मतलब है कि हमें 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक अर्जित करना है इसके लिए हमें 100% में से 90% बच्चों को इस अंक को हासिल करने लक्ष्य रखा है। इतना ही नहीं जिले से कम से कम मेरिट लिस्ट में 2 बच्चों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर हमारे द्वारा बेस्ट टीचर के माध्यम से बच्चों की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ बच्चों के के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से समाधान करने का भी व्यवस्था बनाया गया है। बच्चों के लिए टोल फ्री नंबर जारी करते हुए कलेक्टर ने सभी बच्चों से आग्रह किया है कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तत्काल अपने समस्याओं को इमेज के माध्यम से व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से संबंधित विषयों के विशेषज्ञ टीचरों से समाधान पा सकते हैं। जहां कलेक्टर ने सभी बच्चों को व्हाट्सएप नंबर 9303361827 नोट कराते हुए सभी बच्चों से कहा है कि आप सभी इस नंबर पर अपनी अपनी समस्याओं को भेजकर समाधान पा सकते हैं। वही कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को भी बच्चों की समस्याओं को त्वरित निराकरण करने और उनकी हर समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने की बात कही है।

Categorized in: