बलरामपुर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सामरी विधानसभा के विधायक बुद्धेश्वरी पैकरा के पति एवं पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने यह कार्रवाई किया है सिद्धनाथ पैकरा के द्वारा पार्टी अनुशासन तोड़ने के कारण की है। उन पर आरोप है कि बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बागी उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ा, जो पार्टी विरोधी गतिविधि के दायरे में आता है।
इस फैसले के बाद क्षेत्र में समर्थकों और राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और यह मामला गंभीर चर्चा का विषय बना हुआ है

Categorized in: