राजेन्द्र ठाकुर (राजू) बलरामपुर बलरामपुरडिप्टी कलेक्टर श्री शशि चौधरी ने बताया है कि तहसील बलरामपुर अंतर्गत ग्राम सेमली पटवारी हल्का नंबर 22 स्थित खसरा नं.137/7 रकबा 0.020 है, एवं खसरा नंबर 137/14 रकबा 0.020 है का राजिस्टर्ट बिक्रिनामा विक्रेता सोनाली दुबे पति अभिषेक चौबे क्रेता नागेन्द्र कुमार गुप्ता आत्मज हरिकृष्णा गुप्ता को विक्रय पत्र वित्पादित किया गया है। विक्रय पत्र के टीप में अधिग्रहित भूमि को छोडकर लिखा गया है। एवं नक्शा में पटवारी के हस्ताक्षर है। विक्रय पत्र भुईया में नांमान्तरण हेतु प्राप्त होने पर नामांन्तरण के पूर्व क्रेता नागेन्द्र
कुमार गुप्ता द्वारा आपत्ति पेश किया गया कि क्रेता द्वारा पटवारी के प्रतिवेदन के अनुसार पंजीयक के द्वारा निर्धारित दस्तावेजों के सत्यता के अनुसार क्रय किया गया है एवं विक्रेता द्वारा बिक्री के पूर्व अधिग्रहण के संबंध में क्रेता को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
वर्तमान में क्रेता को उक्त भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में अधिग्रहित हेतु छत्तीसगढ़ शासन के बजट के लिस्ट में शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई एवं उक्त विक्रीनामा में अधिग्रहित भूमि को छोडकर विक्रीनामा लिखा गया है किन्तु विक्रीनामा में समस्त रकबा बिक्री किया गया है।
नामांतरण हेतु आपत्ति पत्र प्राप्त होने पर प्रकरण में विक्रेता को ‘आहूत किया गया किन्तु विक्रेता के द्वारा किसी भी प्रकार से संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया है। भारत के राजपत्र, अधिसूचना नई दिल्ली, 01 दिसम्बर 2022 में सरल क्रमांक 80 एवं 81 में खसरा क्रमांक 137/5 एवं 137/7 रकबा क्रमांक 0.02, 0.02 प्रकाशित है उक्त भूमि को नियम विरूद्ध विक्रय किया गया है।
उक्त शिकायत की जांच की गई जिसमें लिखित कथन एवं दस्तावेज प्राप्त कर अवलोकन किये जाने पर जांच प्रतिवेदन के अनुसार श्री रोबर्ट तिर्की उप पंजीयक बलरामपुर के द्वारा रजिस्ट्री में अधिग्रहित भूमि को छोड़कर विक्रय की जा रही है। का उल्लेख कर क्रेता को प्रदाय किया गया है। श्री रोबर्ट तिर्की के द्वारा अभिलेखों के बिना जांच किये रजिस्ट्री किया जाना पाया गया है। श्री रोबर्ट तिर्की द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरता जाना प्रतीत होता है। इस संबंध में कार्यालय कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन, वाणिज्य कर (पंजीयन) विभाग, नवा रायपुर एवं महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुदांक, नवा रायपुर, को श्री रोबर्ट तिर्की उप पंजीयक बलरामपुर को अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु जाँच प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।

Categorized in: